उदयपुर। महाराणा प्रताप स्मारक समिति द्वारा 1 दिसम्बर को मोती मगरी स्थित प्रताप चौक पर कालजयी मेवाड़ नामक कवि सम्मेलन आयोजित किया जायेगा।
समिति सचिव युद्धवीरसिंह शक्तावत ने बताया कि यह कवि सम्मेलन प्रण विजयी महाराणा प्रताप एवं मेवाड़ के उत्सर्गी बलिदान के यश-मान में आयोजित किया जाएगा। महाराणा प्रताप की शौर्यगाथा एवं मेवाड़ में उनके बलिदान पर आयोजित होने वाला यह अपनी तरह का पहला कवि सम्मेलन होगा। प्रताप की शोर्यगाथा को चित्रित कर उसे जन-जन तक पंहुचाने के लिये यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैै। कवि सम्मेलन संाय साढ़े पंाच बजे प्रारमभ हो कर रात्रि साढ़े नौ बजे समाप्त होगा।
समिति के प्रशासनिक अधिकारी ब्रिगेडियर दीपक शर्मा ने बताया कि कवि सम्मेलन में प्रताप के शोर्य को अपनी रचनाओं के माध्यम से कालजयी बनाने वाले मेवाड़ के ख्यातनाम कवि पं. नरेन्द्र मिश्र, राष्ट्रकवि बालकवि बैरागी, बहुमुखी प्रतिभा के धनी एवं टीवी एंकर शैलेष लोढ़ा, मध्यप्रदेश के गुना जिले की ख्यातनाम शायर अंजुम रहबर तथा अनेक टीवी चैनलों में काम कर चुके जयपुर के कवि एवं सूत्रधार संजय झाला अपनी रचानायें प्रस्तुत करेंगे।
कवि सम्मेलन में लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ तथा शहर के अनेक प्रशासनिक अध्किारी तथा गणमान्य नागरिक भाग लेंगे। सम्मेलन में प्रवेश केवल प्रवेश पत्र के जरिये ही होगा।