दो दिवसीय 25 वां जड़ी-बूटी चिकित्सा शिविर
उदयपुर। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति उमंग के नवें स्थापना दिवस पर योग सेवा समिति परिसर में आयोजित 25 वां जड़ी-बूटी चिकित्सा शिविर सम्पन्न हुआ। जिसमें विभिन्न प्रकार के रोग के 438 रोयिगों ने अपना इलाज कराया।
समिति की श्रीमती प्रेम दक ने बताया कि लुधियाना के वैद्य बी.आर.तनेजा ने इन रोगियों का जड़ी-बूटी के जरीये उपचार किया। शिविर में गठिया, घुटना, सिरदर्द, मौसमी बीमारियों, कोलेस्ट्रोल आदि रोगों के रोगियों ने अपना उपचार कराया। शिविर में ज्ञानेन्द्र मेहता, शान्तिलाल मेहता, आर.के.जोशी, अजय दक,ंसजय दक, रोशनलाल कोठारी,प्रकाश वर्डिया सहित अनेक सदस्यों ने सहयोग किया।