यात्रा के फोल्डर का विमोचन
उदयपुर। लायन्स क्लब लेकसिटी द्वारा विभिन्न लायन्स क्लबों के सहयोग से देश भर में मधुमेह मुक्त भारत एकता व राष्ट्रीयता,क्लीन इण्डिया-ग्रीन इण्डिया,बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं के उद्देश्य को लेकर 25 दिवसीय स्वर्ण चतुर्भुज राष्ट्रीय सद्भावना यात्रा 15 दिसम्बर से निकाली जायेगी। यात्रा 15 दिसम्बर से प्रारम्भ हो कर 8 जनवरी को पुनः उदयपुर पंहुचेगी। यात्रा के फोल्डर का आज विमोचन किया गया।
लायन्स क्लब के जोन चेयरमेन लायन के.जी मूंदड़ा एवं लायन्स क्लब उदयपुर लेकसिटी के अध्यक्ष लायन एस. एस मेहता के नेतृत्व में 25 सदस्यों की वाहन रैली के रूप में बेटी बचाओं बेटी पढाओ, मधुमेह मुक्त भारत, राष्ट्रीय एकता एवं पर्यावरण सुरक्षा के लिए जागरूकता पैदा करना एवं पूरे देश में लायन्स क्लब को बढ़ावा देने हेतु स्वर्ण चतुर्भुज सदभावना यात्रा निकली जा रही है।
रैली के संयोजक केजी मूंदड़ा ने बताया कि सदभावना रैली भारत के कई राज्यों में गुजरते हुए करीब 7000 किमी. की यात्रा पूर्ण कर 8 जनवरी को पुनः उदयपुर पहुंचेगी। मल्टीपल काउन्सिल चेयरमेन लायन अरविन्द चतुर एव पूर्व प्रान्तपाल चंचल कुमार गोयल द्वारा इस यात्रा के फोल्डर एवं क्लब के टी-शर्ट का विमोचन किया गया । इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष एस.एस मेहता , सचिव मनप्रीत धीगड़ा, लायन वी. सी व्यास , लायन दीपक हिंगड़ , लायन राजीव मेहता ,लायन प्रवीण आंचलिया, लायन प्रमोद चौधरी , लायन कैलाश मेनारिया , लायन नरेंद शर्मा, लायन दीपक वाही आदि उपस्थित थे।