खादी की छूट का लाभ उठा रहे मेलार्थी
उदयपुर। टाउनहॉल में चल रही 15 दिवसीय राज्य स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों पर दी जा रही छूट का लाभ मेलार्थी उठा कर दन उत्पादों को खरीद रहे है।
खादी उप निदेशक प्रकाशचन्द्र गौड ने बताया कि प्रदर्शनी में सूती खादी के उत्पाद कोटिंग एवं शर्टिंग, दरी, खेश, जाजम, सलवार सूट, टेबल कवर, सहित अनेक उत्पादों पर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित छूट प्रदान की जा रही है। इसके अलावा उनी खादी में जैसलमेर, बाडमेर, आमेट, देवगढ़ के कम्बल, उदयपुर संभाग के उत्पादित मेरीनों, देशी कम्बल, जेन्ट्स, लेडिज शॉल, कार्डिगन, वूलन हॉजरी शॉलें के साथ-साथ रेशमी एवं सिल्क खादी के उत्पादों रीड सिल्क,टसर पेपर सिल्क, मंूगा सिल्क, सिल्क की साड़िया प्रिन्ट एवं जरी बॉर्डर,रेशमी बॉर्डर,प्लेन सिल्क उत्पाद सूती खादी पर 25 प्रतिशत, उनी खादी एवं कम्बल पर 25 प्रतिशत, पोलिस्टर खादी पर 20 प्रतिशत,रेशमी खादी पर 20 प्रतिशत छूट दी जा रही है।
मेले में सर्दी एंव बेहतर क्वालिटी के चलते कश्मीर के ड्रायफ्रूट की डिमांड जोरों पर बनी हुई है। मेले में अफगानिस्तान की बादाम ने,कश्मीर की मामरा बादाम, कश्मीरी अखरोट, कश्मीरी काहवा एवं कश्मीरा राजमा ने धूम मचा रखी है। कश्मीरी राजमा के बारे में आमिर ने बताया कि इस राजमा की खासियत यह है कि इसे पानी में भिगाने की आवश्यकता नहीं होती है। इसकी सीधी सब्जी बनायी जा सकती है।
शेख बिलाल ने बताया कि अफगानिस्तान की बादाम कस्टम ड्यूटी के कारण महंगी होने के बावजूद इसने हर घर में अपनी जगह बनाने में सफलता हासिल की है। प्रदर्शनी संयोजक पप्पू खण्डेलवाल ने बताया कि मेले में अब तक 80 लाख की बिक्री हो चुकी है।