अहमदाबाद की कंपनी ने दी रिपोर्ट
udaipur. उदियापोल से देहलीगेट तक बनने वाले फ्लाईओवर की दिशा में प्रन्या स आज एक कदम और बढ़ा। अहमदाबाद की मार्स प्लानिंग एंड इंजीनियरिंग कंपनी के प्रतिनिधियों की आज यूआईटी के अधिकारियों से मंगलवार को बैठक हुई। इसमें कंपनी ने अपनी ओर से प्रस्ताटवित फ्लाईओवर की रिपोर्ट पेश की।
यूआईटी सचिव आर. पी. शर्मा ने बताया कि एक दो जगह छोड़कर कंपनी की रिपोर्ट ठीक है। अब इसे राज्यआ सरकार को भेजा जाएगा। काम शुरू कब तक होने के बारे में शर्मा ने कहा कि अभी यह जल्दबाजी होगी लेकिन प्रस्तानव भेजने के बाद अभी तो कई सारी स्टेप्स हैं। जिसके बाद ही कुछ निर्णय किया जा सकेगा।
उल्लेखनीय है कि फ्लाईओवर के लिए छात्र संघर्ष समिति ने लगातार सात सप्ताह तक हर शुक्रवार को यूआईटी के अधिकारियों का गांधीगिरी से घेराव किया था।