नेशनल चैंपियन को दो लाख रुपये का पुरस्कार जीतने का मौका
उदयपुर। आईटीसी द्वारा भारत के प्रमुख नोटबुक ब्रांड क्लासमेट और रेडियो मिर्ची द्वारा स्कूली विद्यार्थियों के लिए भारत की सबसे बड़ी स्पेलिंग प्रतियोगिता क्लासमेट स्पेल बी के सीजन 10 का आयोजन किया जा रहा है। यह स्पेलिंग महोत्सव पिछले सीजन की तरह बड़ा एवं बेहतर अनुभव प्रदान करने को प्रतिबद्ध है।
यह 30 शहरों में 1000 से अधिक स्कूलों में यात्रा करेगा और कक्षा 5 से 9 तक के 3,00,000 से अधिक विद्यार्थियों तक पहुंच बनायेगा। देश भर के विद्यार्थी www.classmatespellbee.in पर आनलाइन हिस्सा ले सकते हैं। प्रतियोगिता के शीर्ष 16 प्रतिभागियों को डिस्कवरी चैनल, डिस्कवरी किड्स और डिस्कवरी तमिल पर राष्ट्रीय टेलीविजन पर अपना कौशल प्रदर्शित करने का भी अवसर मिलेगा।
आइटीसी के चीफ एक्जीक्यूटिव एजूकेशन एवं स्टेशनरी प्रोडक्ट्स बिजनेस के शैलेंद्र त्यागी ने कहा कि क्लासमेट ने हमेशा ही प्रत्येक बच्चे की विशिष्टता की पहचान, पोषण एवं सम्मान किया है। क्लासमेट स्पेल बी सीजन 10 से अनूठेपन का जश्न मनाने के क्लासमेट के ब्रांड चिंतन को और बढ़ावा मिला क्योंकि इससे विद्यार्थियों को एक राष्ट्रव्यापी मंच पर अपनी विशिष्ट प्रतिभाओं और कुशलताओं को जानने एवं दिखाने का एक और अवसर मिलता है।
एन्टरटेनमेंट नेटवर्क (इंडिया) लिमिटेड के सीओओ महेश शेट्टी ने कहा कि हर साल स्पेल बी विद्यार्थियों, मात-पिताओं और अध्यापकों के साथ काफी करीबी जुड़ाव बना रहा है। स्पेलिंग प्रतियोगिता के रूप में शुरू होने वाला यह इवेंट ऐतिहासिक कार्यक्रम बन चुका है, जोकि अंग्रेजी भाषा की शिक्षा को उच्चतम स्तर पर ले जाता है।
क्लासमेट बच्चों को खुद में विश्वास रखने के लिये प्रोत्साहित करता है, ताकि वे खुद से बेहतर कर सकें। इस ब्रांड को भरोसा है कि शिक्षा का प्रमुख लक्ष्य आत्म-सुधार करना है। इस विचार को क्लासमेट स्पेल बी कॉन्टेस्ट के माध्यम से ऑन-ग्राउंड साकार किया गया है। इसके द्वारा दो शैक्षणिक उद्देश्यों को पूरा किया जाता है। पहला- एक ऐसे मंच के रूप में, जो विद्यार्थियों को अपना उन्नत कौशल प्रदर्शित करने के लिये प्रेरित करता है। और दूसरा- उनकी भाषा में उन्हंय महारत हासिल करने वाले एक साधन के रूप में।