जल्द ही आएंगे और उत्पाद
उदयपुर। ‘सबका साथ, सबका विकास’ के उद्देश्य के लेकर चल रहे अंतरराष्ट्रीय विकास आयोग के कार्यों में एक नया आयाम और जुड़ गया है। आयोग ने घरों के रसोईघर में काम में आने वाले मसाले लांच किए हैं।
आयोग के निदेशक बलवीरसिंह राजावत ने बताया कि आईसीडी महिला गृह उद्योग के बैनर तले इन मसालों का निर्माण किया गया है। इनमें किसी प्रकार का कोई हानिकारक केमिकल अथवा अन्य रसायन शामिल नहीं है। मसालों को सैम्पल के लिए बाहर भेजा गया जिसके खासी संख्या में ऑर्डर मिल चुके हैं। इनमें चाट मसाला, चिकन मसाला, मीट मसाला, मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर आदि करीब 7 तरह के मसाले शामिल हैं।
राजावत ने बताया कि आयोग निरंतर लक्ष्य की ओर अग्रसर है। इससे पहले आयोग अचार, डोमेस्टिक वॉटर आरओ लांच कर चुका है। उन्होंने बताया कि आयोग के शिक्षा के मूल आयाम के तहत आयोग के सदस्य एवं उनके परिवारजनों के लिए निशुल्क कम्प्यूटर शिक्षण केन्द्र आरंभ कर दिया गया है।
इसके अलावा स्वास्थ्य सुविधाएं, स्वयं व परिजनों के लिए स्वास्थ्य बीमा सुविधाओं का भी लाभ उठाया जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय विकास आयोग अपने सहकारी उपक्रम के तहत अस्पताल एवं जांच केन्द्र की स्थापना के लिए भी दृढ़ संकल्पित है।
राजावत ने बताया कि आयोग की योजनाओं में सहकारी प्रयासों से विभिन्न उद्योगों की स्थापना करना शामिल है। ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि आधारित उद्योगों को विशेष महत्व दिया गया है। आयोग की महत्वाकांक्षी आवासीय योजना ‘बिना लाभ-बिना हानि’ के सिद्धांत पर आधारित हैं। आयोग देशभर में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों का निशुल्क संचालन करता है। आईसीडी स्कूल, कॉलेज के छात्रों को प्रशिक्षण के उपरान्त भारत सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों के लिए मान्य प्रमाणपत्र प्रदान करता है।