रोटरी क्लब पन्ना द्वारा मेरी खुशी मेरा अधिकार कार्यक्रम
उदयपुर। रोटरी क्लब पन्ना द्वारा आज सौ फीट रोड़ स्थित अंगीरा रेस्टोरेंट में कच्ची बस्ती की बालिकाओं के लिये मेरी, खुशी मेरा अधिकार कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें इन 57 बालिकाआंे ने अपने जीवन का एक सर्वश्रेष्ठ दिन आज जीया। इन बालिकाओं के लिये एक कार्यशाला का आयोजन भी किया गया।
क्लब अध्यक्ष राकेश सेन ने बताया कि इस अवसर पर बालिकाओं को 18 वर्ष से पूर्व शादी नहीं करने की शपथ दिलायी गई। क्लब की संस्थापक सदस्य तारीका भानू प्रतापसिंह धायभाई ने बताया कि इन बालिकाओं को कम से कम 12 वीं तक अध्ययन करने का संकल्प दिलाया। सभी बालिकओं को अंगीरा रेस्टोरंेट में भोजन कराया गया। अंगीरा के दीपक माहेश्वरी ने सभी बालिकाओं को गिफ्ट प्रदान किये। सचिव शैलेन्द्र गुर्जर ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित कार्यशाला में बालिकाओं को स्वच्छता,शैक्षिक जीवन,बाल विवाह के दुष्प्रभाव की जानकारी दी गई।
रोटरी क्लब पन्ना- 18 वर्ष पूर्व शादी नहीं करने एवं कम से कम 12 वीं कक्षा तक अध्ययन करने का ंसकल्प लेती बालिकाएं