जयपुर। आश्रय फाउंडेशन द्वारा आज संतोकबा दुलर्भजी हॉस्पिटल में स्थित आवेदना आश्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 400 लोग आये और 304 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।
संस्था के अध्यक्ष भगवान सहाय अग्रवाल ने बताया कि शिविर का आयोजन हर वर्ष शहीद दिवस के उपलक्ष्य में जाता है। उन्होंने बताया कि संस्था अब बुजुर्गो के लिए ओल्ड ऐज होम भी जल्दी बनवाया जाएगा जहां एकदम घर का सा माहौल रहेगा जिससे वहां रहने वाले व्यक्ति को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। इस उद्देश्यह को जल्दी पूरा करने के लिये संस्था द्वारा राज्य सरकार से भी किसी वृद्धाश्रम को गोद लेने के लिये बात की जा रही है।
आश्रय फाउडेशन अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए, किसी भी जरूरतमंद को अपने इलाज के दौरान रक्त की आवश्यकता हो तो उसे रक्त उपलब्ध करवाती है। सचिव शैलेश बंसल ने बताया कि इस बार शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाता की फोटो मौके पर ही उन्हें उपलब्ध करवाई गई। इस अवसर पर आश्रय फाउंडेशन संस्था के सभी अधिकारी शिविर में उपस्थित थे जिनमें मुख्य रूप से विनोद गर्ग, विजय सिंह चैहान, राजप्रकाश माहेश्वरी, रामेश्वर प्रसाद शास्त्री उपस्थित रहे।