उदयपुर। बेहद उत्साह और जोश के बीच होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने रुहोण्डा नावी कस्टमेनिया के राष्ट्रीय विजेता का ऐलान किया। ग्राण्ड फिनाले का समापन बालीवुड म्युज़िक प्रोजेक्ट 2018 में हुआ, जहां हज़ारों युवा बालीवुड म्युज़िक के परफोर्मेन्स का लुत्फ़ उठाने के लिए इकट्ठा हुए थे।
इन युवाओं को फन्टास्टिक नावी को एक अनूठे और रोमांचक रूप में देखने का मौका मिला। होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड के प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ मिनोरू काटो ने ग्राण्ड फिनाले के विजेता को सम्मानित किया। 2016 में लान्च नावी अपने आप में एक डिज़ाइन स्टेटमेन्ट है जो न केवल देखने में आकर्षक है बल्कि चलाने में भी शानदार अनुभव प्रदान करती है। युवाओं को कस्टमाइज़ेशन के असीमित विकल्प उपलब्ध कराने वाली नावी को कुछ इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि कोई भी इसे अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज़ कर इसमें रोचक बदलाव ला सकता है।