उदयपुर। विद्याभवन सीनियर सैकण्डरी स्कूल में चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2017-18 का प्रारंभ बुधवार को किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. कुलदीप सिंह झाला, सचिव, हॉकी संघ थे। विद्याभवन सोसायटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सूरज जैकब, कार्यकारिणी के सदस्य एवं विद्याबंधु संघ अध्यक्षा पुष्पा शर्मा व संकाय सदस्य उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलकूद के क्षेत्र में आजादी के पूर्व भी उदयपुर का अपना स्थान रहा है। विद्याभवन ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर वाॅलीबाॅल खेल के खिलाड़ी प्रदान किये हैं। विद्याभवन प्रारंभ से ही खेलों को महत्व देता रहा है। एथेलेटिक्स सभी खेलों का जनक है। अतः एथेलेटिक्स को बढ़ावा देना चाहिए। सरकार व संस्थाओं द्वारा आज न केवल शिक्षा में वरन् खेलों के क्षेत्र में भी उपलब्धि प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व पुरूस्कार प्रदान करता है। अतः हमें छात्र व छात्राओं को खेल हेतु प्रेरित करना चाहिए।
खेलकूद में विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं को वजन व ऊंचाई के आधार पर पांच हाउसेज नालन्दा, तक्षशिला, सारनाथ, विक्रमशिला व वल्लभी हाउस में बांटा गया। प्राचार्या मधुलिका कोठारी ने मुख्य अतिथि का स्वागत् किया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा विद्यालय उपाचार्या श्रीमती रेणु जाधव द्वारा बुके प्रदान किया गया। खेल-कूद प्रतियोगिता का प्रारंभ परेड, पी.टी. व व्यायाम प्रदर्शन के पश्चात् खेल-कूद प्रतियोगिताओं की आरंभिक उद्घोषण की गई एवं ध्वाजा रोहण किया गया एवं बच्चों को खेल भावना से खेलने हेतु शपथ दिलाई गई। प्रथम व द्वितीय दिन नर्सरी व जूनियर विभाग, तृतीय व चतुर्थ दिन सीनियर विभाग की खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। धन्यवाद की रस्म विद्यालय के शारीरिक शिक्षक कृष्ण कांत यादव ने अदा की तथा तथा कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यापक नारायणलाल आमेटा ने किया।