उदयपुर। राजस्थान फिल्म संघर्ष समिति ने आज संसद में पेश किये गये केन्द्रीय बजट में उदयपुर में फिल्मसिटी को लेकर किसी प्रकार की कोई घोषणा नहीं होने से शहर के फिल्मप्रेमियों को निराशा हाथ लगी है।
समिति प्रमुख मुकेश माधवानी ने बताया कि इस बजट से शहर को काफी कुछ आशा थी क्येांकि समिति पिछले लम्बे समय से प्रधनामंत्री,राजस्थान की मुख्यमंत्री, केन्द्र्रीय मंत्रियों एवं संासदों को पत्र भेजकर शहर में फिल्मसिटी खोलने की बात प्रमुखता से सभी के समख रखी थी लबकि बजट में इसका लेकर कोई हवाला नहीं होने से निराशा हाथ लगी है। अब सारा ध्यान राजस्थान के बजट पर होगा।