उदयपुर। राष्ट्रीय दन्त चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में पेसिफिक दंत महाविद्यालय के जन स्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभाग द्वारा विविध प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गएl सर्वप्रथम सुखाड़िया सर्किल पर करीब 100 दन्त चिकित्सकों ने मूक रैली निकाली गई।
साथ ही मानव शृंखला बनाकर समाज में दन्त चिकित्सक की भूमिका एवं बेहतर मुख स्वास्थ्य के सन्देश दिए। इसके पश्चात सुखाड़िया सर्किल पर ही निशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 107 मरीजों को निशुल्क दन्त चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की गयी। मरीजों को पेम्पलेट्स, पोस्टर एवं वीडियो द्वारा मुख स्वास्थ्य के सन्देश दिए गए। अस्पताल परिसर में भी आने वाले मरीजों को मुख स्वास्थ्य के प्रति उजागर किया गया एवं दन्त विद्यार्थियों को इस दिन की महत्ता से अवगत करने के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जन स्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डा. नागेश भट्ट, डा. मृदुला टाक एवं अन्य दंत चिकित्सक मौजूद रहेI