राहुल गांधी का ड्रीम प्रोजेक्टस
उदयपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ड्रीम प्रोजेक्ट शक्ति से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जोडऩे के लिए आज प्रात: 11.30 बजे आरएमवी सभागार में उदयपुर शहर-देहात जिला कांग्रेस कमेटी की संयुक्त बैठक एआईसीसी सचिव व प्रभारी तरुण कुमार के मुख्य आतिथ्य एवं शहर अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा तथा देहात लालसिंह झाला की अध्यक्षता में हुई।
कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख ने बताया कि इस अवसर पर एआईसीसी प्रभारी तरुण कुमार ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘शक्ति’ प्रोजेक्ट के माध्यम से पार्टी अपने हर कार्यकर्ता के साथ सीधा संवाद स्थापित करने एवं उससे जुडऩा चाहती है, उसकी आवाज सुनना चाहती है। जिसके माध्यम से पूरा कांग्रेस परिवार एक सूत्र में जुड़ेगा और एक-दूसरे को शक्ति प्रदान करेगा।
कोई भी कांग्रेसजन अपने मोबाइल से 7045003900 नम्बर पर अपना वोटर आईडी कार्ड नम्बर एसएमएस कर शक्ति प्रोजेक्ट से जुडक़र अपने सुझाव पार्टी अध्यक्ष तक पहुंचा सकेगा। शक्ति प्रोजेक्ट के माध्यम से कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की गतिविधियों की जानकारी निरन्तर एवं शीघ्र प्राप्त होगी। राजस्थान में पार्टी प्रोजेक्ट से 1 लाख कार्यकर्ताओं को जोडऩे के करीब पहुंच गई हैं।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास ने कहा कि शक्ति प्रोजेक्ट तकनीक के इस्तेमाल से कांग्रेसजनों व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच सतत् संवाद का एक सेतु स्थापित हो जाएगा। इसके माध्यम से कांग्रेसजनों के सुझाव को शीर्ष स्तर तक पहुंचाने में सुविधा होगी और राष्ट्रीय अध्यक्ष के सुझाव एवं संदेश आम कांग्रेसजन तक आसानी से संचारित हो सकेंगे।
बैठक को अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा, देहात अध्यक्ष लालसिंह झाला, पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, विधायक हीरालाल दरांगी, पूर्व विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत, प्रदेश सचिव पंकज कुमार शर्मा, सज्जन कटारा, पुष्कर डांगी, त्रिलोक पूर्बिया मांगीलाल गरासिया, नगराज मीणा, बसन्ती देवी मीणा, प्रभारी शंकर यादव, अर्जुन बामणिया, श्रीमती सुमित्रा जैन, पीसीसी सदस्य दिनेश श्रीमाली, सुरेश श्रीमाली, जगदीशराज श्रीमाली, सुरेश सुथार, एआईसीसी सदस्य दीपक मेवाड़ा, पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा, छगनलाल जैन सहित कई कांग्रेसजनों ने अपने विचार व्यक्त किये।