उदयपुर। इनरव्हील क्लब उदयपुर द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 1 से 6 तक की बालिकाओं के लिये एक गुड टच एवं बेड टच की कार्यशाला आयोजित कर उसमें 70 बच्चों को इसकी जानकारी दी गई।
क्लब अध्यक्ष शीला तलेसरा ने बताया कि बालिकाओं को किसी भी प्राकर की परेशानी होने पर चाइल्ड लाईन के 1098 व 112 नं. पर फोन कर अपने साथ या अन्य किसी के साथ हो रही परेशानी के बता कर सहायता प्राप्त कर सकते है। उन्होेंने बताया कि यदि कोई बच्चा अकेला, बीमार, खोया हुआ मिलें या किसी बच्चें का शोषण हो रहा हो तो तुरन्त इन नम्बरों पर काॅल कर इसकी सहायता ले सकते है।
कार्यशाला में बच्चों को गुड टच एवं बेड टच पर आधारित कोमल नामक एक लघु फिल्म भी दिखाई गई। इस अवसर पर आशा तलेसरा, मधु सूद, सीता पारीख, नीला करणपुरिया आदि सदस्याएं मौजूद थी।