सीपीएस में बच्चों का भव्य स्वागत
उदयपुर। न्यू भूपालपुरा स्थित सेंट्रल पब्लिक सी. सैंकडरी स्कूल में स्केटिंग के क्षेत्रा में एक महत्वपूर्ण अभियान संपूर्ण होने पर कृष्णा कंवर गहलोत, जगत प्रताप सिंह और जिया कंवर का भव्य स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया।
अपने स्केटिंग प्रशिक्षकों मनजीत सिंह गहलोत, चिराग जैन व पुष्पेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में तीनों छात्रा उदयपुर से नई दिल्ली तक की 760 किमी की दूरी स्केटिंग करते हुए तय करके 9 दिनों में सफलता पूर्वक उदयपुर लौटे। सुरक्षाबलों को अपेक्षित सम्मान तथा बेटी बचाओ संदेशो के साथ तीनों छात्रो ने इस एतिहासिक अभियान को पूरा किया। यात्रा में उच्च तापमान व यातायात के बची अपना सफर तय करते हुए ये छात्रा छात्राएँ 26 मार्च से 3 अप्रेल के बीच कई महत्वपूर्ण पदाधिकारियों से मिले जिनमें मेजर जनरल अशोक नरूला, भूतपूर्व मेजर अशोक पाल सिंह सम्मिलित थे। छात्रांे की सर्वाधिक महत्वपूर्ण उपलब्धि रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भेंट एवम् वार्ता जिसमें प्रधानमंत्री ने बच्चों के साहसी प्रयास की सराहना की। इंडिया बुक रिकार्ड द्वारा बच्चों को कार्यालय में आमंत्रित किया गया व सम्मानित किया गया। सीपीएस की निदेशिका अलका शर्मा ने बच्चों व उनके प्रशिक्षको के इस ऐतिहासिक प्रयास की सफलता पर अत्यंत भावपूर्ण शब्द कहे।