उदयपुर। एम स्क्वायर प्रोडक्शन एण्ड इवेन्ट, दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर एवं 95 एफएम तड़का के संयुक्त तत्वावधान में 5 व 6 मई को फिल्ड क्लब में आयोजित किये जाने वाले दो दिवसीय बच्चों के विशाल मेला ’जम्बूरी’ के लिये फतहसागर पर रोड़ शो का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने अति उत्साह दिखाते हुए इसमें जोर-शोर से भाग लिया।
एम स्क्वायर के सीईओ मुकेश माधवानी ने बताया कि रोड़ शो में बच्चों ने अपने हुनर का इस्तेमाल करते हुए विभिन्न प्रकार के करतब दिखाये। वहंा पर सैकड़ों लोगांे की भीड़ के बीच किसी ने घुड़सवारी में तो नन्हीं बालिका ने चरी नृत्य में अपना हुनर दिखाते हुए सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। कुछ बच्चों ने जूड़ो कराटे का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
आॅडिशन से चूकने वालों के लिये खुशखबरी-उन्होंने बताया कि गत 28 अप्रेल को हुए फैशन परेड के लिये आॅडिशन में भाग लेने के लिये उन बच्चों को 2 मई को शाम 6 बजे से साढे सात बजे तक सौ फीट रोड़ स्थित अशोका पैलेस में होने वाले आॅन द स्पाॅट आॅडिशन में भाग लेने का एक और मौका दिया जायेगा। 2 मई से ही यही पर ही फैशन परेड की कार्यशाला भी होगी।
जम्बूरी विशाल बाल मेले के लिये अभिभावकों एवं बच्चों में उत्साह दिखायी दे रहा है। यह अपने आप में बच्चों के लिये एक अनूठा मेला होगा जिसमें दोनों दिन करीब 1000 से अधिक बच्चें इस मेले का लुत्फ उठायेंगे। बच्चों के लिये नाॅन स्टाॅप मजा, म्यूजिक, राइड्स, फूड, विभिन्न प्रकार के गेम्स, एडवेंचर, अवार्ड्स, फेशन परेड,विभिन्न प्रकार की गतिविधियां एवं बच्चों व बड़ांे के लिये कार्यशालायें आयोजित होगी।
मेले को मिल रहा अच्छा रेस्पोंस-अपनी तरह का शहर में पहली बार आयोजित हो रहे इस मेले में बच्चें से लेकर उनके अभिभावकों, कारोबारियों,स्टाॅलधारियों एवं स्पोन्सर्स में भी उत्साह बना हुआ है। मेले में स्टाल लगाने वालों के क्वेरी आ रही है ताकि वे इस मौके से चूक न सकें।
मेले में स्पाॅट डांस,ड्राईंग, स्टोरी टेलिंग, मेजिक, पाॅट मेकिंग सहित विभिन्न प्रकार के आयोजन होंगे। 5 मई को शाम को किड्स अवार्ड समारोह होगा जबकि 6 को फैशन पेरड आयोजित होगी। मेले में फूड, गेम्स, क्लाॅथ, कोस्मेटिक, ज्वैलरी, हेल्थ केयर, आॅर्गेनिक, बेकरी, ओटोमोबाईल्स, इलेक्ट्रोनिक सहित अनेक प्रकार के नवीनतम उत्पादों की स्टाॅलें होगी। मेले में प्रवेश के लिये टिकिट एवं फॅार्म अशोका बेकरी, राजस्थान पत्रिका कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। अत्यधिक जानकारी के लिये इन नम्बर 8952012345 पर सम्पर्क कर सकते है।