राजस्थान राज्य पावर लिफ्टिंग संघ और पावरलिफ्टिंग इण्डिया के तत्वावधान में 1 से 6 मई तक होने वाली एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु टीम इन्डोनेशिया, सीरिया, कजाकिस्तान, ओमान, फिलीपीन्स, ईरान, सयुक्त अरब अमीरात की टीमे होटल अनंता रिसोर्ट में पहुंची।
आयोजन सचिव विनोद साहू ने बताया कि एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में फेडरेशन के अध्यक्ष ईरान के फर्सिद सुल्तानी, महासचिव राजेश तिवारी, एशियन फेडरेशन के कोषाध्यक्ष फिलीपीन्स के रमन सहित कई अन्तरराष्ट्रीय पदाधिकारी और निर्णायक उदयपुर के पाँच सितारा होटल मे पहुंचे। पुरुष के 9 व महिलाओं के 8 भार वर्गों के मुकाबले 2 मई से होटल अनन्ता मे आयोजित होंगे प्रतियोगिता मे अन्तराष्ट्रीय खिलाडी कईं नये कीर्तिमान बनाएंगे। होटल अनन्ता के अरावली सभागार हॉल मे तैयारियां शुरु हो गई है। प्रतियोगिता में लाइव स्टीम सहित फ़ेस बुक पर लाइव चलाया जायेगा। 1 अप्रैल को एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप फेडरेशन की तकनीकी समिति की बैठक होगी। कल सुबह हांगकांग, जापान, ताईंपिया, अफगानिस्तान, लेबनान की टीम उदयपुर आएगी। अन्तराष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के तकनिकी समिति के साउथ अफ्रीका के अध्यक्ष जॉन स्मिथ भी पहुंचेगे। उदयपुर पहुचने पर सभी टीमो का स्वागत माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।