गांधी शिल्प बाजार-2012
उदयपुर। रूडा द्वारा टाऊनहॉल में आयोजित दस दिवसीय क्राफ्ट गंाधी शिल्प बाजार में इन दिनों काफी भीड़ उमड़ रही है। विश्ेाष तौर पर टोंक के सस्ते ऊनी नमदा उत्पादों पर भीड़ देखने को मिल रही है।
टोंक के इकरामुद्दीन ने बताया कि पिछले 15 वर्षो से वे ऊनी स्लीपर,पैरदान,वॉलपीस आदि का निर्माण करते आ रहे है। शुरूआत में उन्होनें अकेले तौर पर इस व्यवाय की शुरूआत की थी लेकिन अब इस व्यवसाय से उनका परिवार जुड़ चुका है। उन्होनें बताया कि इस स्टॉल पर कम से कम 25 रूपयें में ऊनी स्लीपर से लेकर साढ़े चार सौ रूपयें का कारपेट उपलब्ध है। इन आइटमों को बनाने में उन्हें कम से कम एक घंटे से लेकर अधिकतम 4 दिन लगते है।