केन्द्रीय नमक आयुक्तालय ने कहा शहर में है पूर्ण संभावनायें
उदयपुर। राजस्थान फिल्म संघर्ष समिति द्वारा लेकसिटी में फिल्मसिटी निर्माण के लिये किये जा रहे संघर्ष को अब सरकार की ओर से बल मिलता दिखाई देता है। केन्द्रीय नमक आयुक्तालय ने राज्य के नगरीय विकास मंत्री एवं मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कहा कि उदयपुर में फिल्मसिटी निर्माण की पूरी संभावनायें है।
समिति प्रमुख मुकेश माधवानी ने बताया कि समिति ने केन्द्र एवं राज्य के अनेक मंत्रियों व सरकार अधिकारियों को पत्र लिखकर शहर में फिल्मसिटी खोलने की पूरजोर मंाग की है। जिसके फलस्वरूप नमक आयुक्तालय ने ज्ञापन पर उक्त आदेश दिया। नमक आयुक्तालय से पत्र प्राप्त होने के बाद नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने एसीएस मुकेश शर्मा को पत्र लिखकर फिल्मसिटी की संभावनाएं तलाशनंे के लिये कहा है।
माधवानी ने बताया कि समिति ने शहर में फिल्मसिटी निर्माण के लिये 200 से अधिक बीघा जमीन की मांग की है। समिति ने यह भी कहा कि यदि शहर के पैराफेरी क्षेत्र में इतनी जमीन न भी हो तो शहर से 20-25 किमी से बाहर उपलघ करायी जाय ताकि शहर के विकास का दायरा बढ़़ सके और उस क्षेत्र के लोगों को रोजगार में मिल सकंे।