दुकानें बंद होने से उदयपुर बंद सा माहौल
उदयपुर। भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव चेटीचंड के रूप में शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। सुबह सनातन मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना हुई। इसके बाद शहर में शोभायात्रा निकाली गई। शहर में सिंधी समुदाय की दुकानें और सर्राफा एसोसिएशन के आह्वान पर सर्राफा दुकानें बंद रहने से शहर में उदयपुर बंद सा माहौल रहा।
शनिवार को शक्ति नगर स्थित सनातन मंदिर में सुबह 10 बजे पूजा अर्चना कर परसादी वितरित की गई। 11 बजे मंदिर की अमर ज्योत से ज्योत जलाकर बहराणा साहब के रूप में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सिंधी समुदाय की विभिन्न पंचायतों के लोग शामिल हुए। इसमें आकर्षक झांकियां भी सजाई गई। सबसे आगे सेन्ट्रल युवा समिति के अध्यक्ष हरीश राजानी, पार्षद विजय आहूजा, घंटाघर थानाधिकारी हरेन्द्रसिंह, धानमण्डी थानाधिकारी राजेश शर्मा मय जाब्तां चल रहे थे। बीच में समुदाय के युवा डीजे पर डाण्डिया करते भी चल रहे थे। मेवाड़ सिंधु ब्रिगेड के युवा भी शोभायात्रा में शामिल हुए। कन्याणओं को लेकर भी विशेष झांकी सजाई गई।
शोभायात्रा के स्वागत में जगह-जगह विभिन्न संगठनों की ओर से शीतल पेयजल, शर्बत, नाश्ते के स्टॉल लगाए गए थे। शोभायात्रा के कमलावाड़ी स्थित सिंधी धर्मशाला पहुंचने पर लंगर परसादी का आयोजन हुआ।
रात्रि को सुखाडि़या रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा जिसमें मुम्बंई के वासवाणी ग्रुप के कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे। रविवार को केन्द्रीय कारागृह, एम.बी.चिकित्सालय, टी. बी. हॉस्पिटल, अनाथाश्रम, मूक-बधिर विद्यालय व अंध विद्यालय में फल वितरण किए जाएंगे। फिर शाम को शक्तिनगर के बाहर सिंधी मेले का आयोजन किया जाएगा। उधर हिरणमगरी पंचायत की ओर से सेक्टर 4 स्थित झूलेलाल भवन में सुबह कार्यक्रम हुआ। उसके बाद दोपहर एक बजे से लंगर परसादी का आयोजन हुआ।