आचार्य डा. शिवमुनि की आत्मदृष्टि विहार यात्रा आज सायरा में
उदयपुर। श्रमणसंघ आचार्य डा. शिवमुनि, श्रमण संघीय मंत्री शिरीष मुनि मसा आदि ठाणा 8 आज सैकड़ों श्रावकों के साथ सेमड़ पंहुचें। उनके साथ चातुर्मास आवास व्यवस्था समिति संयोजक विजय सिसोदिया के साथ सैकड़ो श्रावक साथ थें
भोजन वितरण समिति के संयोजक पीसी कोठारी ने बताया कि आचार्यश्री शनिवार प्रातः 6 बजे जहंा एक ओर सायरा पंहुचेंगे वहीं दूसरी ओर युवाचार्यश्री महेन्द्र ऋषि जी महाराज कल सिंघाड़ा से विहार कर सायरा पंहुचेगे वहीं दूसरी ओर आचार्यश्री व युवाचार्य के एतिहासिक मिलन का वह क्षण होगा जब हजारों श्रावक-श्राविकाएं दोनों को एक साथ देख पायेंगे। इस क्षण को देखने के लिये उदयपुर से शास़्ी सर्किल स्थित तारक गुरू जैन ग्रन्थालय से बसें जयेगी। सिंघाड़ा में बिराजित युवाचार्यश्री महेन्द्र ऋषि महाराज के दर्शन लाभ लेने के लिये विजय सिसोदिया,सी.पी.पोखरना,भगवती मोदी,कुलदीप चैधरी, मुकेश चैहान,दिनेश मेहता सहित अनेक श्रावक पंहुचे थे।
शनिवार को सायरा में होगा शील भवन का उद्घाटन- इस अवसर पर आचार्यश्री सेमउ़ से विहार कर 12 मई को प्रातः सायरा पंहुचेंगे जहंा आचार्यश्री ससंघ सायरा श्रीसंघ द्वारा नवनिर्मित शील भवन स्थानक का उद्घाटन कर जनता के लिये समर्पित करेंगे।
चातुर्मास समिति संयोजक वीरेन्द्र डांगी ने बताया कि आचार्यश्री के 17 मई तक सायरा में ही बिराजने की संभावना है। डांगी ने बताया कि 7 दिन तक वहां प्रतिदिन आचार्यश्री के प्रवचन होंगे।