उदयपुर। कूडो इन्टरनेशनल फडरेशन आॅफ इण्डिया द्वारा आयोजित की गई जापानीज अन्तर्राष्ट्रीय ब्लैक बेल्ट परीक्षा 2016-17 के परिणाम आज मुबंई में घाषित किये गये। जिसमें उदयपुर के आर्यनसिंह राजावत, जगपालसिंह राठौड़ एवं मंजू मेनारिया परीक्षा में सफल रह कर राष्ट्रीय स्तर पर शहर का नाम रोशन किया।
उत्तर भारत के निदेशक एवं कूडो राजस्थान के अध्यक्ष राजकुमार मेनारिया ने बताया कि इस राष्ट्रीय स्तर की ब्लैक बेल्ट परीक्षा शहर के तीन कूडो खिलाडिय़ों ने पास की,जिसमें एक महिला सीनियर केटेगरी से है।
परीक्षा के अवार्ड मुबंई में आयोजित एक समारोह में कूडो इण्डिया के अध्यक्ष एवं अक्षयकुमार कूडो चेम्पियनशीप के निदेशक सात डिग्री ब्लैक बेल्टधाारी सोशिहान मेहुल वोरा ने जापानी सर्टिफिकेट एवं ब्लैक बेल्ट सफल परीक्षार्थियों को प्रदान किये।
उल्लेखनीय है कि मंजू मेनारिया राज्य की पहली सीनियर महिला ब्लैक बेल्ट बन गयी है। जिसने 40 वर्ष की उम्र में यह कमाल कर दिखाया। मंजू अपनी दो बेटियों के साथ प्रशिक्षक राजकुमार मेनारिया के पास गत 4 वर्षो से इसका गहन प्रशिक्षण ले रही थी।
मेनारिया ने बताया कि मार्शल आर्ट की केटेगरी में कूडो का ब्लैक बेल्ट हासिल करना बहुत चुनौति का कार्य है। जो फुल कन्टेन्ट फाईट के 5 राउण्ड में इप्योन हासिल करने पर ही सफलता दिला सकता है।