उदयपुर। श्री जैनाचार्य देवेन्द्र महिला संस्थान द्वारा देवेन्द्र धाम में आयोजित किये जा रहे 11 दिवसीय धार्मिक नैतिक संस्कार शिविर के दूसरे दिन शिविरार्थियों ने योगा सीखा।
इस अवसर पर योग गुरू अशोक जैन ने बच्चों से कहा कि जीवन में योग का बहुत महत्व है। योग को यदि जीवन का नियमित भाग बनायेंगे तो आजीवन स्वस्थ एवं निरोग रहेंगे। सूर्यनमस्कार, जोगिंग, अर्द्धचन्द्रासन, अर्द्धउष्टासन,पूर्ण उष्टासन,गरूड़ासन,वृक्षासन जैसे योग सिखायें।
संस्थान की महामंत्री ममता रंाका ने बताया कि शिविर में आज तरूणा, रूपीबाई,अनीता, रंजना,स्नेहा, सीमा बोकाड़िया, रेखा चित्तौड़ा आदि ने योग कार्यक्रम में सहयोग किया। उन्होंने बताया कि बच्चें धीरे-धीरे शिविर के साथ मन से जुड़ते जा रहे है।