दिल्ली में हुई के.मिस्ट्री मिस एण्ड मिसेज-2018 प्रतियोगिता
उदयपुर। वायरस फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट की ओर से केम ओनन के सहयेाग से नईदिल्ली के छतरपुर में आयोजित के-मिस्ट्री मिस एडं मिसेज इंडिया 2018 प्रतियोगिता में लेकसिटी की माॅडल दिव्यानी कटारा ने रनर अप रहकर शहर का नाम रोशन किया।
क्रिएशन के कोरियोग्राफर राजेश शर्मा ने बताया कि वायरस के संस्थापक यश गुप्ता द्वारा निर्देशित इस आयोजन में बाॅलीवुड की अनेक हस्तियंा मौजूद थी। दिव्यानी ने अपने इस पुरूस्कार का क्रेडिट राजेश शर्मा को दिया। दिव्यानी ने कहा कि विजेता कोई अलग नहीं करता, वे चीजें अलग करके दिखाता है। अपने पुरूस्कार को अपने पिता रामलाल कटारा और माता श्रीमती लक्ष्मी परमार को समर्पित किया क्योंकि उन्होंने ही उसे इस क्षेत्र में आगे बढ़़ने के लिये प्रेरित किया था। वे इस क्षेत्र के लिए उन्हें प्रेरित करते हैं और उन्हें भी प्रेरित करते हैं।
रविवार को 10 जून को मिस्टर एण्ड मिस लेकसिटी,प्रिंस एण्ड प्रिसंेज व मिसेज दिवा कार्यक्रम के लिये 3 से 35 वर्ष तक के युवक-युवतियों एवं बच्चों के लिये अरवाना माॅल में 3 से 5 बजे तक आॅडिशन लिये जायेंगे।