उदयपुर। चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर संत निरंकारी चेरीटेबल फाउंडेशन द्वारा मिशन की प्रमुख सदगुरू माता सविन्दर हरदेव सिंह जी के निर्देशानुसार उदयपुर शाखा में भी योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के समन्वयक दीपेश हेमनानी के नेतृत्व मे स्थानीय चित्रकूट नगर भूवाणा स्थिति सत्संग भवन पर करीब दो सौ सेवादल वालेन्टियर सहित शहर के गुरू भक्त अनुयायियांे ने भाग लेकर अपने स्वास्थ्य लाभ के लिए नियमित योगा करने का संकल्प लिया। इस संदर्भ मे उदयपुर ब्रांच के मीडिया सहायक राजेश सोनी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम प्रातः 6 बजे सतगुरू की प्रार्थना से प्रारंभ हुआ तत्पश्चात योग प्रशिक्षण देने हेतु पधारी प्रशिक्षक एवं मंच संचालक बहन श्रेया गड़िया और सहयोगी बहने खुशबू टाॅक एवं वर्षा राव का मिशन की परंपरागत बुके व डुपट्टा प्रदान कर सम्मानित किया गया ।तत्पश्चात उन्होंने योग प्रशिक्षण के दौरान शवासन, वजासन, प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, जैसे कई स्वास्थ्यवर्धक आसन करने के सही तरीके सिखाये जिससे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हो कर जीवन जी सके साथ ही मन की सुन्दरता भी कायम रहें।
कार्यक्रम के अंत मे मिशन के सत्संग इनचार्ज श्री हरीश नासा व योग शिविर उदयपुर ब्रान्च के कार्डिनेटर दीपेश हेमनानी ने प्रशिक्षको व समस्त सेवादारो का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से मिशन के सेवादल संचालक देवेन्द्र सिंह, एवं बहन सुशीला मिश्रा सहित हीरालाल जी नीमावत,बहन रेणु निमावत, डाॅ भंवरलाल वर्मा, बहन राधा मलकानी, दिनेश टेकचँदानी, मोहन मलकानी, उदयलाल मेघवाल, रामसिंह सहित अन्य अनुयायी उपस्थित थे।