उदयपुर। आलोक संस्थान की थीम आफ द ईयर (ध्येय वाक्य) सूचकश्वैव वाचको दर्शकस्तथा। शिक्षकों बोधकश्चैव शडेते आचार्य ष्यामलाल स्मृताः नमो नमः के बैनर का लोकार्पण आलोक संस्थान हिरण मगरी सेक्टर-11 में डा. प्रदीप कुमावत, शैलेन्द्र सोमानी, गोपाल कुमावत, शशांक टांक, निश्चेय कुमावत ने किया।
डा. कुमावत ने कहा कि आलोक संस्थान प्रतिवर्श बच्चों को प्रेरणा देने के लिये एक नई थीम (ध्येय वाक्य) बनाता है जो पूरे वर्ष भर होने वाली गतिविधियों के माध्यम से चलता है। इस वर्श का ध्येय वाक्य सूचकश्वैव वाचको दर्षकस्तथा। षिक्षको बोधकश्चैव शडेते आचार्य ष्यामलाल स्मृताः नमो नमः बनाया गया है जिसका अर्थ है प्रेरणा देने वाले, ज्ञान देने वाले, सच बताने वाले, रास्ता दिखाने वाले, शिक्षा देने वाले, और बोध कराने वाले- ये सब गुण आचार्य श्री ष्यामलाल जी हमें सिखा गए। ऐसे महान् षिक्षा देने वाले, और बोध कराने वाले सांचे गुरु श्या म जी को नमन्। इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन प्राचार्य षषांक टांक द्वारा दिया गया।