उदयपुर। लायन्स क्लब नीलांजना ने आज स्वराजनगर कच्ची बस्ती स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्वास्थ्य जागरूकता पहल के तहत वाटर प्यूरीफायर प्लान्ट लगाया ताकि बच्चों को पीने के लिये शुद्ध पानी मिल सकें।
क्लब अध्यक्षा पूनम माहेश्वरी ने बताया कि क्लब द्वारा गोद लिये गये इस विद्यालय में 160 बच्चों को जरूरतमंद सामग्री का वितरण किया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में वीडीजी-2 संजय भण्डारी,जोन चेयरमेन संतोष मेहता, सचिव भारती जैन, संरक्षक प्रणिता तलेसरा, प्रियंका तलेसरा, शंाता किसनानी, सुनील मारू, कल्पना बोहरा, ऋतु मारू, प्रेरणा कोठारी सहित अनेक सदस्याएं मौजूद थी। विद्यालय प्राचार्या श्रीमती मीेना जैन ने आभार ज्ञापित किया।