गज़ल संध्या कल
उदयपुर। सृजन द स्पार्क संस्था द्वारा डीपीएस स्कूल के सौजन्य से स्कूल परिसर में शनिवार सांय 7 बजे गज़ल संध्या का अल्फ़ाज और आवाज़ नामक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
सृजन द स्पार्क के अध्यक्ष पीएस तलेसरा ने बताया कि कार्यक्रम में ख्यातनाम गज़ल लेखक पेशे से छत्तीसगढ़ के जीएसटी के चीफ कमिश्नर अजय पाण्डे शहाब मौजूद रहेंगे। इनकी लिखी गज़लों को देश के ख्यातनाम गज़ल व अन्य गायकों पंकज उधास, हरिहरन,अनुराधा पौडवाल, अनूप जलोटा आदि ने अपना स्वर दिया। इसके अलावा कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के ही जीएसटी के एसोसिएट कमिश्नर राजेश सिंह, डिप्टी कमिश्नर अशोक सिंह जीएसटी, उस्मानिया वि.वि. के उर्दु विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.सलमान आबिद भी मौजूद रहेंगे। गज़ल गायक के रूप में उपस्थित हो कर गज़लों को अपनी आवाज देंगे।
सचिव अब्बास अली बन्दुकवाला ने बताया कि ये सभी शायर एवं गीतकार साहिर लुधियानवी ग्लोबल रिसर्च एकेडमी के सदस्य है। कार्यक्रम में हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ सुनील दुग्गल( आईपीएस अधिकारी प्रसन्न कुमार खमसेरा, डीपीएस के वाइस चेयरमेन गोविन्द अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे।