पेसिफिक विष्वविद्यालय के होटल मैनेजमेंट के नये शैक्षणिक सत्र का आरम्भ सोमवार को हुआ। इस अवसर पर संस्थान में नये छात्रो के साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित थे। शुभारम्भ समारोह में ट्राइडेन्ट होटल, उदयपुर के जनरल मैनेजर विषाल पाठक, रुम डिविजन मैनेजर केविन ली, एच.आर मैनेजर चाँदनी राजपाल बतौर अतिथि शामिल हुए।
संस्थान निदेषक विनोद कुमार सिंह भदौरिया ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के बारे में बताया। ट्राइडेन्ट के जनरल मैनेजर विशाल पाठक ने छात्रों को बताया की पर्यटन एवं होटल प्रबन्धन व्यवसाय दुनिया का सबसे अधिक प्रगति वाला व्यवसाय है। संस्थान के वाइस प्रिसिंपल जैकब जाॅन ने नये विद्यार्थियों को अपने अनुभव एवं होटल व्यवसाय की अपार सफलताओं के बारें में अवगत कराया।