उदयपुर। आलोक इन्टरेक्ट क्लब व रोटरी क्लब आॅफ उदयपुर द्वारा आज यहाँ आलोक संस्थान सेक्टर-11 के आचार्य श्यामलाल कुमावत सभागार में मेरी रोटरी-मेरा सम्मान, मेरा इन्टरेक्ट-मेरा मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यवक्ता डाॅ. प्रदीप कुमावत थे।
डाॅ. कुमावत ने कहा कि रोटरी क्लब और इन्टरेक्ट मिलकर पहली बार इस भव्य अभियान की शुरूआत की है। इस अभियान के तहत आज की युवा पीढ़ी को बड़े-बड़े कारोबारियों के साथ संवाद करने का अवसर प्राप्त होगा विशेष रूप से रोटरी क्लब के सदस्यों के साथ व्यवसायिक उन्नयन तथा जीवन में उन्नति तथा कारोबार में कैसे सफलता प्राप्त करंे, इसके गुर सीखने के अवसर इन्टरेक्ट के छात्रों को प्राप्त होंगे।
सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें रोटेरियन के साथ संवाद स्थापित करने के लिये इन्टरेक्टर्स को टेªनिंग दी गई तथा उनसे एक प्रश्नावली तैयार करवाई गई है जिसके माध्यम से व्यवसाय क्षेत्र में उन्नति करने वाले लोगों के साथ किस तरह अपने विचारों को आदान प्रदान किया जायें तथा संवाद स्थापित करने के तरीकों के बारें में भी बताया गया। इस बारे में पावर पाॅइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से छात्रों ने जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में शोध का आधार बनाकर व्यावसायिक शिक्षा का अनौपचारिक अधिगम कैसे हो इस पर भी प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब आॅफ उदयपुर के अध्यक्ष ओ.पी.सहलोत, सचिव राकेश माहेश्वरी, इन्टरेक्ट कमेटी के संजय भटनागर, शशांक टांक, निश्चय कुमावत, प्रतीक कुमावत, जयपाल सिंह रावत, पंकज चैबीसा उपस्थित थे। अंत मंे आभार प्रतीक कुमावत ने दिया।