पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग में ‘टीचर्स-डे’ मनाया गया| कार्यक्रम की शुरुआत ईश वंदना से हुई। इसके बाद सभी अध्यापकों का विद्यार्थियों द्वारा सम्मान किया गया।
संस्था निदेशक पीयूष जवेरिया ने विद्यार्थियों को जीवन में अध्यापक की महत्ता को बताया साथ ही कहा कि जीवन अपने आप में बहुत बड़ा टीचर है, जीवन के अनुभवों से सीख लेकर विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यार्थियों द्वारा अध्यापकों के लिए विविध प्रकार की प्रतियोगिताओं तथा खेलों का आयोजन किया गया। अंत में मटकी-फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमे मुख्य अतिथि पेसिफिक विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट प्रो. बी. पी. शर्मा थे| प्रो. शर्मा ने विद्यार्थियों को मटकी-फोड़ प्रतियोगिता से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों की जानकारी दी तथा प्रतिभागी टीमों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बधाई दी| कार्यक्रम के अंत में फार्मेसी कॉलेज डीन डॉ. इंद्रजीत सिंघवी द्वारा विजेता टीमों को द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गए।