उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के फेकल्टी आफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन कालेज में सात दिवसीय फैकल्टीद डवलपमेंट प्रोग्राम ऑन रिसर्च स्किल्सा पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला का उद्घाटन डीन पीजी प्रो हेमन्त कोठारी, डॉ. महिमा बिडला व डा दिलेन्द्र हिरन ने किया।
कार्यशाला का मुख्य उद्वेश्य विभिन्न शिक्षण कौशल किस प्रकार शोध में गुणवत्ता ला सकते हैं। पहले दिन प्रवक्ता प्रो हेमन्त जी कोठारी ने रिसर्च में साहित्य सर्वे के बारे में बताया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कई व्याख्याताओं ने भाग लिया। कार्यशाला का आयोजन शोध कौशल को बढाने और कार्यप्रणाली को समझने के लिए किया गया। संचालन दिव्या शेखावत ने किया।