उदयपुर। सतत् प्रबन्धन की उपयोगिता व्यापार के सभी पहलुओं में महत्वपूर्ण है। जिस प्रकार प्राकृतिक संसाधनों के सतत् प्रबन्धन की जरूरत है उसी प्रकार प्रबन्ध के विभिन्न पहलुओं में सतत् प्रबन्ध अत्यन्त आवश्यक है। इसी विषय को ध्यान में रखकर सुविवि के प्रबन्ध अध्ययन संकाय के तत्वावधान में दो दिवसीय अन्तर्राष्टीय संगोष्ठी 30 मार्च से शुरू होगी।
प्रबन्ध अध्ययन संकाय के निदेशक प्रो. पी. के जैन ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि प्रबन्ध प्रक्रियाओं का सतत् विकास : प्रगति एवं पहलु विषयक अन्तर्राष्टीय संगोष्ठी में वित्त, विपणन, मानव संसाधन, सूचना प्रौद्योगिकी, सेवा क्षेत्र इत्यादि प्रबन्ध के विभिन्न क्रियात्मक पहलुओं पर परिचर्चा हेतु सत्र होंगे। मुख्यि अतिथि के रूप में आईआईएम उदयपुर के निदेशक प्रो. जनत शाह एवं डिस्कवरी चैनल के क्षेत्रीय निदेशक प्रो. अशोक ओगरा होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एम. एम. सालूंखे एवं एमिटी विश्वंविद्यालय के कुलपति प्रो. राजसिंह भाग लेंगे।
आयोजन सचिव डॉ. हनुमान प्रसाद ने बताया कि रजिस्ट्रे शन शुक्रवार सुबह 8.30 बजे से शुरू हो जाएंगे। उद्घाटन सुबह 10.30 बजे होगा। संगोष्ठी के दूसरे दिन तकनीकी सत्र होंगे। समापन समारोह में संसदीय सचिव गजेन्द्र सिंह शक्तावत एवं युवा एवं खेल मंत्री मागीलाल गरासिया अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे।