उदयपुर। महाराष्ट्र समाज द्वारा महाराष्ट्र भवन में आयोजित किये जा रहे 72 वें गणेशचतुर्थी महोत्सव के तहत आज ख्यातनाम गायिका डाॅ. शबनम चतुर्वेदी द्वारा प्रस्तुत किये गये भजनों से समारोह में रसधारा बह निकली।
डाॅ. शबनम ने कार्यक्रम की शुरूआत गणपति वंदना गाईये गणपति वन्दन गणनायक के अलावा गणपति के अनेक भजन, मींराबाई के साथ-साथ राम और कृष्ण के भजनों से सभी को संास्कृतिक रसधारा से सराबोर कर दिया। इनके साथ हरमोनियम पर ओम कुमावत ने तबले पर और हारमोनियम पर ओम टांक ने संगत की। इनके साथ कौरस में सुश्री शिवागीं एवं शुभंाशी ने संगत दे कर कार्यक्रम में मिठास घोल दी।
प्रारम्भ में समाज के अध्यक्ष सतीश सायखेडकर एवं श्रीमती चित्रा साखेड़कर द्वारा गणपति की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर संस्था की संास्कृतिक सचिव डाॅ. नूतन कविटकर बिन्नीवाले ने अतिथियों का अभिनन्दन किया। समारोह में कोषाध्यक्ष अनिल जोगलेकर,उल्हास नेवे सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।