पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी आॅफ मैनेजमेन्ट में फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन पेसिफिक छात्र-छात्राओं द्वारा संचालित फोटोग्राफी क्लब द्वारा किया गया।
डीन प्रो. महिमा बिड़ला ने बताया कि छात्र-छात्राओं में छुपी हुई रचनात्मक प्रतिभा को उभारने के दृष्टिकोण से इस फोटोग्राफी क्लब का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय द्वारा पठन-पाठन के अतिरिक्त विद्यार्थियों को उनके विभिन्न हुनर को निखारने के उद्देश्य से अवसर प्रदान करने के लिए अनेक क्लब गठित किए जाते हैं। जिनमें से फोटोग्राफी क्लब भी एक हैं। ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में प्रतियोगिता की भावना का विकास होता है जो आगे चलकर उनके करियर में सहायक होता है।
क्लब संयोजक डाॅ. पुष्पकांत शाकद्विपी एवं डाॅ. खुशबू अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता का विषय ‘प्रकृति‘ था, जिस विषय पर आधारित कुल 28 प्रविष्टियां प्राप्त हुई। नीरज गुप्ता ने प्रथम, मनप्रीत कौर ने द्वितीय तथा दिशा श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।