पेसिफिक विश्वविद्यालय के पेसिफिक पालिटेक्निक महाविद्यालय के तत्वावधान में क्रास कन्ट्री प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें पुरूष वर्ग के लिए 10 किमी. तथा महिला वर्ग के लिए 10 किमी. दौड की प्रतियोगिता हुई।
रेस का आयोजन महाराणा प्रताप खेलगांव में किया गया। खेल का उद्घाटन पेसिफिक यूनिवर्सिटी के पेसिफिक पालिटेक्निक कालेज के डायरेक्टर डा. मुकेश श्रीमाली व डा. जोगेन्द्र सिंह सचिव विश्वविद्यालय क्रीड़ा मण्डल द्वारा किया गया । महिला वर्ग में प्रथम पेसिफिक कालेज आफ फिजिकल एज्यूकेशन की प्रियंका विश्नोई 56 मिनट 50 सेकण्ड में जीत हासिल की, द्वितीय स्थान पर पेसिफिक काॅलेज आॅफ फिजिकल एज्यूकेशन कि लीला कुमारी 59 मिनट 30 सैकण्ड में जीत हासिल की। पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान पेसिफिक काॅलेज ऑफ फिजिकल एज्यूकेशन के छात्र गोपाललाल 35 मिनट 43 सैकण्ड में जीत हासिल की। द्वितीय स्थान पेसिफिक कालेज आफ फिजिकल एज्यूकेशन के छात्र रोहिताशकुमार जीत हासिल की। मुख्य अतिथि भीमराज पटेल, हमीदा बानो सचिव विश्वविद्यालय डॉ जोगेन्द्र सिंह, डीन फैकल्टी आफ मेनेजमेंट प्रोफेसर महिमा बिरला, सुनील पालीवाल, डायरेक्टर पेसिफिक कालेज आफ बेसिक एण्ड एप्लाइड साइंस डाॅ. गजेन्द्र पुरोहित भी मौजूद थे।