उदयपुर। मोहन लाल सुखाडिया विश्वविद्यालय की अन्र्तमहाविद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता महिला एवं पुरूष का आयोजन किया गया। उद्घाटन विद्या भवन संस्था के मुख्य संचालक प्रो. सूरज जेकब ने किया।
विशिष्ट अतिथी डाॅ.अनिल मेहता, श्री ज़ाहिद साहब, प्रो. तेज प्रकाश शर्मा थे। प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों ने भाग लिया जिसमें पुरूष की कुल 10 टीमे तथा महिला की कुल 4 टीमों ने भाग लिया। खेल प्रभारी डाॅ.नीरू श्रीमाली ने बताया कि रिकर्व बाॅयस में प्रथम राहुल मीणा, द्वितीय अभिषेक ननामा तथा तृतीय स्थान पर रामकिशोर रहे। रिकर्व गल्र्स में सीमा रोत प्रथम स्थान पर रही। कम्पाउण्ड बाॅयस में प्रथम सुनिल रक्षक, द्वितीय स्थान पर बहादुर पण्डवाला तथा तृतीय स्थान पर शौर्यप्रताप सिंह रहे। इण्डियन बाॅयस में प्रथम दीपक मईडा, द्वितीय रवि किशन तथा तृतीय स्थान पर सुरजमल मीणा रहे। इण्डियन गल्र्स में प्रथम रेणुका रोत, द्वितीय कोमल डेन्डोर तथा तृतीय स्थान पर ममता मीणा रही।
समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि क्रिडा मण्डल अध्यक्ष श्री आनन्द पालीवाल व श्री भीमराज पटेल तथा दीपेन्द्र सिंह जी चैहान थे। मुख्य अतिथि श्री एस.पी.गौड़ साहब, श्री अखिलेश जी बंसल थे। अतिथियों ने विद्यार्थियों को पुरूस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया। अन्र्तमहाविद्यालयी पुरूष तीरंदाजी चैम्पियनशिप पर कब्जा विद्या भवन रूरल इंस्टीट्यूट का रहा। गुुरूकुल काॅलेज डूंगरपुर ने गल्र्स तीरंदाजी चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया। द्वितीय स्थान की ट्राॅफी मीरा गल्र्स काॅलेज उदयपुर के नाम रही। संचालन डाॅ. मनोज राजगुरू ने किया। तथा रेफरी की भुमिका नरेश जी डामोर ने निभायी।