वजूद संस्थान की एक नया पहल
उदयपुर। वजूद एक पहिचान संस्था ने आज होटल गोल्डन ट्यूलिप में आयोजित एक समारोह मंे ग्रामीण महिलाओं के लिये रोजगार उपलब्ध कराने हेतु सुई-धागा प्रोजेक्ट लाॅन्च किया।
संस्थान की संस्थापक डाॅ. ऋतु वैष्णव ने बताया कि समारेाह के मुख्य अतिथि राजीव धमिजा, विशिष्ठ अतिथि मनप्रीत सिंह,सम्मानिय अतिथि डॉ.रश्मि बोहरा व डॉ. आनंद गुप्ता थे।
डाॅ. ऋतु ने बताया कि नाई गांव की महिलाओं केे एक माह काशिविर आयोजित किया जायेगा, जिसमें उन्हें सिलायी, कढ़ाई और प्रिंटिंग का काम सिखाया जायेगा ताकि वे अपने पैरों पर खड़े हो कर अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। इस अवसर पर उन्होंने गत 6 माह के दौरान किये गये कार्याे की जानकारी दी।
इस अवसर पर सोभागपुरा की महिलाओं को राजीव धमिजा ने सिलाई मशीनें प्रदान की। राजीव ने इस अवसर पर वजूद संस्थान को अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। डॉ रश्मि बोहरा ने इस अवसर पर इस माह वजूद संसथान द्वारा आयोजित किये जाने वाले टाॅक शो की जानकारी देते हुए कहा कि वजूद संस्थान महिला सशक्तिकरण के लिये श्रेष्ठ कार्य कर रहा है। समारोह को डाॅ. आनन्द गुप्ता ने भी संबोधित किया। मनप्रीत ने कहा कि वे हमेशा वजूद को सहयोग करने के लिये सदैव अग्रणी रहेंगे। अंत में उपाध्यक्ष राजेश चुग ने आभार ज्ञापित किया। महक सोनी ने कार्यकम का संचालन किया।
इस अवसर पर के.सी. दिवाकर, स्वाती रमेजा, ईशा मोहन, चाहत कुमावत, सरिता सुनेरिया, अंकिता सुखवाल, सुनीता सुहालका, हर्ष दिवाकर, दीपेश हेमनानी, अनिल खट्टड, सोनल चुग, मुकेश माधवानी, सूर्य प्रकाश, शरद लोढा, वरुण सुराना उपस्थित थे।