उदयपुर। लायन्स क्लब नीलंाजना द्वारा 1 अक्टूबर से चलाये जा रहे लायन्स सेवा सप्ताह के अंतिम दिन आज रायन इन्टरनेशनल स्कूल में बच्चों में केल्शियम एवं शुगर जांच शिविर आयोजित किया गया।
क्लब अध्यक्ष पूनम भदादा ने बताया कि सप्ताह के दौरान रक्तदान शिविर,वद्धाश्रम में कम्बल वितरण, निसहाय को भोजन वितरण, निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर,ब्लड शुगर जांच शिविर,निर्धन छात्रों की फीस देने जैसे सेवा कार्य किये गये।
उन्हांेने बताया कि डाॅ. शलिनी भार्गव एवं उनकी टीम ने आज निःशुल्क केल्शियम जंाच,बीएमआई,बीएमआई,डायबिटीज जांच शिविर, मेनापाॅज एंव कैंसर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
सचिव भारती जैन ने बताया कि सेवा कार्यो से अनेक जरूरतमंदो को लाभान्वित किया गया।