उदयपुर। रोटरी क्लब मेवाड़ एवं द यूनिवर्सल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में द यूनिवर्सल स्कूल में कैंसर के कारण एवं रोकथाम पर कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि केमेस्ट्री विभाग के पूर्व प्रधान एवं रोटरी के पूर्व सचिव राम मोहन राव थे। राव ने बच्चों को कैंसर कारण एंव बचाव की जानकारी देते हुए बताया कि प्लास्टिक का उपयोग, तम्बाकू, शराब का सेवन, हमारी वर्तमान जीवन शैली का अंग बन चुका है और यहीं कैसर के मुख्य कारण है।
इस अवसर पर रोटरी मेवाड़ के पूर्व अध्यक्ष संदीप सिंघटवाड़िया ने बताया कि हमें यदि जीवन में स्वस्थ रहना है तो इस प्रकार की बुराईयों से दूर रहना होगा। समारोह में विद्यालय की प्रधानाध्यापक फातिमा खिलौनावाला ने विशिष्ठ अतिथि रोटरी अध्यक्ष प्रेम मेनारिया, सचिव मुकेश गुरानी एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया। अंत में प्रीति शाह ने आभार ज्ञापित किया।