उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा ‘दैनिक समाचार-पत्रों में प्रकाशित कृषि एवं विश्वविद्यालय से सम्बन्धित समाचारों के संकलन- एग्रीकल्चरल एक्सप्रेशंस’ का विमोचन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस. एस. चाहल ने किया।
कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. चाहल ने कार्यालय में ‘एग्रीकल्चरल एक्सप्रेशंस‘ के जनवरी 2012 अंक का विमोचन करते हुए इसके प्रकाशन के लिए विश्वविद्यालय के आयोजना एवं परिवेक्षण निदेशक प्रो. वीरेन्द्र श्रीवास्तव को बधाई देते हुए कहा कि जनवरी 2012 में विश्वविद्यालय ने अनेक नये आयाम स्थापित किये हैं जिसमें प्लांट पैथोलोजी की तीसरी ग्लोबल कान्फ्रेंस एवं अभियांत्रिकी व डेयरी महाविद्यालय के सयुंक्त दीक्षांत समारोह प्रमुख हैं। उन्होंने संकलन को विश्वविद्यालय के प्रकाशनों में मील का पत्थर की संज्ञा देते हुए इसके नियमित प्रकाशन की अपेक्षा जताई।
उल्लेखनीय है कि प्रो० चाहल के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के मिडिया सेल प्रभारी डा० सुबोध कुमार शर्मा एवं संचार मुद्रणालय प्रभारी डा. रेखा व्यास ने इस संकलन का सम्पादन किया है। विमोचन के अवसर पर विश्वविद्यालय के आयोजना एवं परिवेक्षण निदेशक प्रो० विरेन्द्र श्रीवास्तव, कुलसचिव डा. पी. के. गुप्ता, पूर्व कुलसचिव फुरकान खान , वित्त नियंत्रक भूपेश माथुर, परीक्षा नियत्रंक डा. जीतसिंह एवं लाईजन अधिकारी डा. जगदीश चौधरी भी उपस्थित थे।