इण्डोनेषिया के डाॅ. सिगित फिलिपीन्स के डाॅ. डेन, नई दिल्ली के डाॅ. विनीत बंागा एवं जयपुर के डाॅ.राहुल पाठक
उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल विष्वविद्यालय के अन्र्तगत संचालित एक वर्षीय फैलोषिप इन स्ट्रोक एण्ड इण्टरवेंषन न्यूरोलाॅजी प्रोग्राम के तहत इण्डोनेषिया के डाॅ. सिगित फिलिपीन्स के डाॅ. डेन, नई दिल्ली डाॅ. विनीत बंागा एवं जयपुर के डाॅ. राहुल पाठक को पेसिफिक सेन्टर आॅफ न्यूरो साइन्स के डाॅयरेक्टर डाॅ. अतुलाभ वाजपेयी के दिषा निर्देषन में फैलोषिप अवार्ड की गईं।
इन्टरवेंषनल न्यूरोलाॅलिस्ट डाॅ. अतुलाभ वाजपेयी ने बताया कि यह फैलोषिप भारत के प्रसिद्ध एवं ख्यातनाम इन्टरवेंषनल न्यूरोलाॅलिस्ट डाॅ.त्रिलोचन श्रीवास्तव प्रोफेसर न्यूरोलाॅजी विभाग एस.एम.एस.हाॅस्पीटल जयपुर की उपस्थिति में प्रदान की गई। इस अवसर पर पहले चिकित्सकों नें पावर पाइन्ट के माध्यम से अपना प्रिजेन्टषन दिया एवं मौखिक परीक्षा में सन्तुष्ट होने के वाद ही उन्हें फैलोषिप अवार्ड की गई। इस अवसर पर पेसिफिक मेडीकल विष्वविधालय के वाइस चाॅसलर डाॅ.डी.पी.अग्रवाल,रजिस्ट्रार ए.एल.सहलोत,पीएमसीएच के प्रिसिंपल एवं नियंत्रक डाॅ.ए.पी.गुप्ता,न्यूरो सर्जन डाॅ.नरेन्द्रमल,न्यूरोलाॅलिस्ट डाॅ.पंकज गाॅधी,न्यूरोइन्टेसिविस्ट डाॅ.रमाकान्त सहित सभी विभागो के विभागाध्यक्ष सहित वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहे। इस दौरान डाॅ.त्रिलोचन श्रीवास्तव ने पेसिफिक सेन्टर आॅफ न्यूरों साइन्स का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान डाॅ. श्रीवास्तव ने कहा कि लकवा का रोगी 6 से 8 घण्टे में दक्षिणी राजस्थान के एक मात्र वाइप्लेन कैथलैब की सुविधा से सुसज्जित पेसेफिक सेन्टर आॅफ न्यूरो साइन्सेस में पहॅुचता है तो डाॅ.वाजपेयी एवं उनकी टीम के साथ पीसीएनएस में उपलब्ध न्यूरों आईसीयू,स्ट्रोक यूनिट,आॅपरेषन थियेटर की सुविधाओं का लाभ ले सकता है साथ लकवें के कारण होने वाली अपंगता से बच सकता है। डाॅ. श्रीवास्तव ने पीसीएनएस को देष के चुनिन्दा सेन्टर में से एक बताया। गौरतलब है कि पेसेफिक मेडीकल विष्वविधालय राजस्थान का एक मात्र ऐसा संस्थान है जहाॅ पर पोस्ट डीएम इण्टरवेंषन न्यूरोलाॅजी में एक बर्शीय फेलोषिप अवार्ड की जाती है।