सभी ने लिया उत्साह के साथ भाग
उदयपुर। लायन्स क्लब लेकसिटी ने विश्व विकलंाग दिवस के अवसर पर विकलंाग कल्याण समिति द्वारा संचालित अंबामाता स्थित मूक एवं बधिर विद्वरालय में दिव्यंाग बच्चों के लिये विविध खेलों के आयोजन किये गये। इन सभी खेलों में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
क्लब अध्यक्ष प्रमोद चैधरी ने बताया कि बच्चों के लिये विभिन्न प्रकार की दौड़ एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। 50 मीट दौड़ प्रतियोगिता में अविनाश प्रथम,शंकर गुर्जर द्वितीय एवं कालू रेगर तृतीय, 100 मीटर दौड़ में उमेश प्रथम, विशाल द्वितीय,राजेन्द्र सिंह तृतीय, तीन टंाग रेस में विजय सुथार व पूरणराम प्रथम,रोहित कलाल एवं गुलाब द्वितीय, ललित गमार एवं राहुल रेगर तृतीय, कुर्सी रेस में अमित प्रथम, प्रमोद द्वितीय एवं दिलकृश तृतीय रहे।
सचिव के.वी.रमेश ने बताया कि मंद बुद्धि छात्रों के बीच आयोजित कुर्सी रेस में मुकेश मीणा प्रथम, अमान खान द्वितीय, मेधाश लाड़ोती तृतीय, रंगोली प्रतियोगिता में रेखा प्रथम, रमेशी द्वितीय एवं रानी तृतीय,चम्मच रेस में सुशीला प्रथम, संजना द्वितीय एवं नादिरा तृतीय तथा गुब्बारा रेस में दीपक गुर्जर प्रथम, राजेश मीणा द्वितीय एवं प्रवीण तृतीय रहे।
प्रमोद चैधरी ने बताया कि लायन्स सदस्यो ने पूरा एक दिन इन बच्चों के साथ बिताकर उनके साथ उनकी खुशियां बांटी। इस अवसर पर लायन कांतिलाल पुनमिया, लायन निरुपमा पुनमिया, लायन वर्धमान मेहता, लायन एस के पोखरना, लायन ललित दक सहित अनेक सदस्य मौजूद थेे। प्रारम्भ में विद्यालय के प्राचार्य माधवलाल पालीवाल ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। अंत में अंगूरबाला जैन ने आभार ज्ञापित किया।