पेसिफिक विश्वविद्यालय के पेसिफिक पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय में माइनिंग सेफ्टी विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार के मुख्य वक्ता हेमेन्द्र पंवार थे।
डॅा. मुकेश श्रीमाली (निदेशक पेसिफिक पाॅलिटेकनिक काॅलेज ) ने बताया कि उन्होने छात्रों को विभिन्न प्रकार की माईनिग जैसे अंडरग्राउंड माइनिंग, सरफेस माइनिंग, प्लेसर माइनिंग, इन-सीटू माइनिंग व माईनिंग का प्रभाव विस्तार से बताया। उन्होने माइनिंग इंडस्ट्री में किन-किन कारणों मे दुर्घटनाएं होती है व किन-किन उपकरणो का प्रयोग करके बचा जा सकता है। के बारे में विस्तार से बताया। एवम् माइनिंग इंडस्ट्री में रेस्क्यू आॅपरेशन किस प्रकार किया जाता है उसके बारे में भी विस्तृत जानकारी दी एवम् विभिन्न्ा प्रकार के सेफ्टी इक्विपमेंट का प्रयोग करके भी छात्रो को बताया गया। अंत में पवंार को स्मृति चिन्ह भेट किया गया। संचालन व्याख्याता प्रग्नेश पाण्डया् व हेमन्त वैष्णव ने किया।