पेसिफिक विश्वविद्यालय के पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय के मेकेनिकल संकाय के द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्याथियों का प्रौद्योगिक भ्रमण दिनांक इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंजीनियर उदयपुर में हुआ।
डाॅ मुकेश श्रीमाली निदेशक पेसिफिक पाॅलिटेक्निक काॅलेज ने बताया कि प्लांट के श्री सुरेश कुमार गोराणा (जनरल मेनेजर) नेे विद्यार्थियों को सीएनसी मशीन पर होने वाले विभिन्न आॅपरेशन जैसे फेसिंग, टर्निंग, चेंफरिंग, थ्रेडिंग इत्यादि की जानकारी दी और सीएनसी मशीन में की जाने वाली न्यूमेरिकल कंट्रोल कोडिंग के बारे में भी जानकारी दी। इस औद्योगिक इकाई के मुख्य उत्पादक विभिन्न प्रकार के क्लच, ब्रेक, व विभिन्न असेंबली की जानकारी दी। इस प्रौद्योगिक भ्रमण का संचालन व्याख्याता श्री प्रमोद कुमार व श्री राम विलास सिंह द्वारा किया गया।