विभिन्न जिलों के कोच एवं मेनजर्स का स्वागत
उदयपुर। उदयपुर कूडो मुख्यालय राजस्थान के तत्वावधान में कूडो (मिक्स मार्शल आर्ट) का राज्य स्तरीय 4 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर 250 से अधिक कूडो बालक-बालिकाओं द्वारा खेल भावना, प्रेम एवं अनुशासन की शपथ लेने के साथ ही शनिवार को न्यू भूपालपुरा स्थित सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में प्रारम्भ हुआ।
कूडो राजस्थान के अध्यक्ष एवं मुख्य प्रशिक्षक रेन्शी राजकुमार मेनारिया ने बताया कि इस शिविर में उदयपुर, जोधपुर,सिरोही, बीकानेर, राजसमंद,अलवर, भिवाड़ी, बाडमेर, चित्तौड़गढ़,बंासवाड़ा, डूंगरपुर, धोलपुर सहित 12 जिलों के खिलाड़ी भाग ले रहे है।
उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि अलका शर्मा ने कहा कि पिछले 30 वर्षो से मार्शल आर्ट की इस यात्रा की निकटदृष्टा रही है। जिसमें यह पाया कि बच्चों में अनुशासनात्मक जागरूकता आयी है। यह सब एक गुरू के कारण ही संभव हो सकता है। उदयपुर के कूडो खिलाड़ियों को राजकुमार मेनारिया जैसा गुरू मिला है, जो सभी खिलाड़ियों के लिये गर्व की बात है।
विशिष्ठ अतिथि न्यायाधीश महेन्द्र दवे ने कहा कि मार्शल आर्ट के चमत्कारी परिणामों को देखकर मैं आश्चर्यचकित हूं।उन्होंने सभी अभिभावकों का आव्हान किया कि वे अपने बच्चों को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग अवश्य दिलायें ताकि राष्ट्र को मजबूत एवं युवा राष्ट्र बनाया जा सकंे।
इस अवसर पर एम.एम.ए.रिकार्डधारी एवं यूएफसी (प्रसिद्ध एमएमए फाईटिंग चेम्पियनशीप) के अनेक खिलाडियों को प्रशिक्षण दे चुके बेल्जियम के अन्तर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक सोरूश गेगेई ने खिलाड़ियों को प्रारम्भिक रूप से ब्राजिलियन ज्यूजित्सु के दंाव पेचों का प्रशिक्षण दिया।
राजकुमार मेनारिया ने बताया कि रविवार को आनंदमय जीवनधारा झुण्डपुर आश्रम हरियाणा के संस्थापक एवं सदगुरू दम्पत्ति स्वामी आनंद मैत्रेय एवं मां भावना बच्चों को योग एवं ध्यान साधना का विशेष प्रशिक्षण देंगे। दोपहर एवं शाम को मेनारिया, सोरूश गेगेई एवं विपाश मेनारिया कूडो, मार्शल आर्ट का अग्रिम एवं विशेष प्रशिक्षण देंगे।
शिविर में जूडो, ज्यूजित्सु, थाए बाॅक्सिंग,बजिलियन ज्यूजित्सु,आॅकिनिवान ज्यूजित्सु,कराते, कोबोडो, जितकूनेडो,वेस्टर्न रेसलिंग,गेपलिंग इत्यादि मार्शल आर्ट की कलाओं का प्रारम्भिक एवं उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिससे कूडो एम.एम.ए.में टीम में टीम इण्डिया का दबदबा विश्व में बन सकें।
राज्य स्तरीय चेम्पियनशीप में जूनियर वर्ग में 20 से अधिक भार वर्गो में 150 से अधिक मेडल दंाव पर होंगे। शिविर को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिये 16 सदस्यीय रेफरी पैनल इसको जज करेंगे। मुबंई के सोशिहान मेहुल वोरा के तकनीकी निर्देशन एवं ए ग्रेड राष्ट्रीय रेफरी रेन्शी राजकुमार मेनारिया के नेतृत्व में यह चेम्पियनशीप आगामी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये फाईटर्स तैयार करेगी। उद्घाटन समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों ,कोच एवं मेनेजर्स का उपरना से स्वागत किया गया। अंत मंे आभार राजस्थान कूडो सचिव प्रीतम सेन ने ज्ञापित किया।