उदयपुर। साहिल स्केटिंग कॉलेज के कोच इमरान अब उदयपुर के बच्चांे को साइड फ्री स्केट के गुर सिखायंेगे। इस प्रकार के स्केट का अब तक विदेशों में ही प्रचलन रहा है।
कोच इमरान ने बताया कि इस स्केट का चलन व प्रतियोगिता भारत में नही होता है। इस प्रकार के स्केट की ट्रेनिंग दे कर विभिन्न तरह की प्रतियोगिता का आयोजन अपने आप में काफी महत्वपूर्ण है। इस स्केट की खासियत यह है कि इसमें सिर्फ दो ही व्हील्स होते है। इसको साइड फेस कर के चलाया जाता है और इसको सीखने के लिए बच्चो को रोलर,इनलाइन व कुर्ड्स का ज्ञान होना जरूरी है।