मंगलवार को घेरेंगे सांसद निवास
उदयपुर। सर्राफा एसोसिएशन की चल रही हड़ताल के तहत सोमवार को व्यवसायियों ने रैली निकालकर चेटक होते हुए संभागीय आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। उल्लेखनीय है कि आयात शुल्क में कटौती नहीं किए जाने के विरोध में सर्राफा कारोबारी हड़ताल पर हैं। इन्होंने अपनी दुकानें बंद कर रखी हैं। मंगलवार को सांसद के निवास पर धरना दिया जाएगा।
क्या है विवाद
सरकार ने बजट में उत्पादन पर शुल्क लगा दिया है जबकि व्यापारियों का कहना है कि जब वे उत्पादन ही नहीं करते तो शुल्कर क्यों व चुकाएं? बेचने पर बिक्री कर और इन्कम पर आयकर चुकाते हैं तो फिर किस तरह का टैक्स? उधर दूसरी ओर बात यह भी है कि सर्राफा का उत्पादन केन्द्र है कहां? उत्पादन कारीगर के घर में होता है।