उदयपुर। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ऐश्वर्या महाविद्यालय द्वारा कॅालेज परिसर में बालिका सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें उदयपुर संभाग के 40 सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों की 267 से अधिक छात्राओं का सम्मान किया गया।
समारोह की मुख्य अतिथि डाॅ. रश्मि बोहरा एवं विशिष्ठ अतिथि मेम्बर सुप्रिम कोर्ट माॅनिटरिंग कमेटी-एसयूएच, प्रोग्राम मैनेजर नेटवर्किंग पार्टनरशीप एण्ड एडवोकेसी आजिविका ब्यूरो की आभा मिश्रा थी। डाॅ. रश्मि बोहरा ने बालिकाओं से संवाद करते हुए ‘‘स्वयं को पहचानना’’ प्रगति के लिए अतिआवश्यक बताया। आभा मिश्रा ने बताया कि बालिकाओं का आनेवाले समय में सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भुमिका हेतु मजबूत नींव रखनी जरुरी है।
महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि यह उत्सव देश में लड़कियों को अधिक समर्थन और नए अवसर प्रदान करने के लिए शुरु किया गया जिसमें ऐश्वर्या काॅलेज का यह एक अनुठा प्रयास है, जिसकी शुरुआत 2018 से हुई।
अतिथियों का स्वागत शिवदत्त एवं सुमित ने किया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं लक्षित, शम्भुलाल, निधि एवं दीक्षा सुथार द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गई। कार्यक्रम के अंत में डाॅ. राशि माथुर द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।